Monday, June 6, 2011

बाबा और सरकार

मै बाबा का व्यक्तिगत रूप से विरोधी हु लेकिन सरकार ने  बाबा के साथ जो किया ! वो लोकतंत्र पर मामला है
इस हमले में दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है
फिर एक और नया चेहरा दिल्ली पुलिस का  सामने आया है
राम लीला मैदान की 4 जून की रात की फुटेज रिकोर्डिंग पुलिस ने मिडिया से मांगी है
बाबा के द्वारा लगाये गए CCTV  केमरे की रिकोर्डिंग और साईं चेनल के दवारा लगाये गए!
ये सभी सामान के साथ साथ कुछ लोगो को भी कल रात को जबरन उठा कर ले गई
अब केसिट्स में फेर बदल कर देगे ऐसा आरोप लगा रहे है बाबा
देखना है की आगे न्यायपालिका मे किस फुटेज और  रिकोर्डिंग पेश  किया जाता है
और किस पर विश्वास करेगी ?

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है लेकिन उन्होंने यह कहते हुए कार्रवाई का बचाव भी किया कि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था बाबा ने हरिद्वार मे प्रधानमंत्री के बयान पर कहा की इसके ली उन्हें  व्यक्तिगत रूप से माफ़ कर सकता हु लेकिन मेरे भक्त गण माफ़ नहीं करेगे बाबा का अगला पलट वार क्या होगा? सत्ता मे हलच मची हुई है सरकार का अगला कदम क्या होगा? मिडिया को  नया मसाला  क्या मिलेगा ?
8 जून को  अन्ना  जन्तर मन्तर पर सत्याग्रह का रहे है क्या ये होगा मिडिया का नया मसाला या फिर कुछ और
मिडिया इस मामले को बनाने के बजये बिगड़ने मे लगी हुई है
पुरे दिन एक ही खबर के पीछे पड़ी रहती है चाहे खबर मे नया कुछ भी न हुआ हो लेकिन मिडिया उसमे नामक मिर्ची लगा कर ब्रेकिंग न्यूज कह देती  है और चलती रहती है

No comments: