|
|
मुख्यमंत्री -अशोक गहलोत |
किरोड़ीलाल मीणा |
आखिरकार नई पार्टी बनाने के संकेत खुद किरोड़ी लाल ने दे दिए है। अब राजस्थान में एक और पार्टी तैयार हो रही है। कुछ विधायक जो अभी तक बी. एस. पी. के साथ थे शायद अब ये राजनीति में ही नहीं रहे। जिसका कारण दोनों पार्टियों ही इन्हें टिकिट ही न दे। क्योंकी, ये अपने दम पर राजनीति में पेठ नहीं बना पायेगें। इनमे से कुछ विदायक तो खुद किरोड़ी की मेहरबानी से जीते है।
किरोड़ीलाल मीणा ग्रामीणों के साथ |
सियासत का खेल भरतपुर के गोपालगढ़ से ही शुरू कर दिया है । भरतपुर के पूर्व सांसद विश्वेंद्र सिंह के साथ मिल कर एक जान सभा में कहा "इस कांड की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।" ये सभा अलवर के मेव समाज की और से की गई इससे साफ होता है की अलवर के मेव जाति के वोट मीणा को ही मिले वाले है। महापंचायत को रामगढ़ प्रधान नसरू खां, पूर्व विधायक जुबेर खान, बसपा नेता शेर मोहम्मद, हरियाणा के मंत्री जलेब खां, विधायक फिरोजपुर, नसीमा खां, जफर अहमद, इलियास खां, पूर्व विधायक हबीबुर्हमान, पूर्व विधायक गफूर खां, शहीद अनवर आदि ने भी संबोधित किया। इन सभी वक्ताओं ने प्रशासन की भूमिका की निंदा की और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यहा, यदि मेव समाज की बात की जाये तो भरतपुर और अलवर के मेव समाज मीणा का साथ देने के लिए तैयार है।
मीणा आपनी 2013 चुनावी जीत को मजबूत करने के लिए अभी से तैयारी में लग चुके है। गाँव - गाँव जाकर किसानो की समस्या को सुन रहे है। जहाँ तक सम्भव हो सभी सभाओं में भाग ले रहे है बालाजी पर हुई सभा मेंसांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा "किसानों के साथ दोनों पार्टियों ने छल किया है। किसानों को जब खाद बिजली की जरूरत होती है, तब सरकार खाद, तेल सहित अन्य सामानो के भाव बढ़ा देती है और अनाज उत्पादन के समय अनाजों की कीमत कम कर देती है।" गहलोत सरकार पर ईशारा कर सासंद ने कहा कि गहलोत सरकार हत्यारी सरकारहै।इस पर किसानो को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तैयार कर रहे है।लखेरा समाज समिति की ओर से राज्यस्तरीय प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज व देश की तरक्की संभव है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें।
क्या किरोड़ी लाल मीणा तीसरी पार्टी खड़ी कर पायेंगें ? राजस्थान की राजनीति में क्या कुछ बदलाव आएगा भविष्य में ? ये एक बड़ा सवाल है और, ये सवाल साल 2013 के अंत तक ही बना रहेगा।
No comments:
Post a Comment