Friday, September 16, 2011

फ़ोन से लोभ लालच और धोखा धडी का मामला या साइबर आतंक

सेवा में ,
कमिश्नर ऑफ़ पुलिस
दिल्ली

fc"k; % & QthZ Qksu vkSj eslst

14 सितम्बर 2011 ,  12 :00  एक फोन आया जो की मिस काल नम्बर 923418783419 की, जिसके जवाब में मेने वापिस फोन किया  काल रेट ISD  थी
(
काजल नाम जिसने फोन उठाया था )
 
काजल- आप दस लाख रूपये जीत चुके है  ये सुनते ही मुझे फर्जी होने का पूरा विश्वास गया  लेकिन में पूरी जानकारी लेना चहता था
(ये सब मैने फर्जी मेसेज और काल करने वालो को पकडवाने के लिए जारी रखा) मेने बात जारी रखी
 
काजल- की ने कहा की आप विजय कुमार से बात करे एक नम्बर नोट करे 00923418783413
तारा - जी ठीक है
ज्यादा  पूछा तो  कुछ  बताया नहीं  कहा की आप इस  नम्बर पर  फोन कीजिये
मेने दुसरे नम्बर पर फोन किया जोकि 00923418783413
तारा - हेलो विजय कुमार बोल रहे है ?
विजय - हा
तारा - क्या मेरे नंबर पर  कोई लक्की ड्रा निकला है?
विजय - जी हा, आप को मेसज भी भेजा था 
तारा - जी हा लेकिन मेने सोचा की मेरी इसी किस्मत कहा
विजय - सच में आप दस लाख रूप जीत चुके है
तारा- केसे ?
विजय -  आपका नंबर 15 अगस्त  के कोन्टेस के लक्की विनर है केबीसी के विजेता है आप , आपको आपकी इनामी राशी लेने  के लिए अभी icici बैंक में पैसे जमा करवा दें
तारा - जी किस अकाउंट में?
विजय -  आप वहा पहुच कर फोन करना
तारा - जी ठीक है
इसके बाद मेने 100  पर फोन किया और पूरी बात बताई
100 -
ने कहा की ये सब फर्जी है इसे फोन मत उठे कीजिये
ये सुनकर मै हैरान हो गया इसे जवाब की मेने कल्पना भी नहीं की थी सिर्फ ये कहा  की 0112789445 पर बात करे  इस नंबर पर फोन करने पर फोन नहीं लग रहा
इसके बाद आपके ओफिस के नंबर 23490201  पर फोन किया
वहा से जवाब आया की आप अपने थाने मे जाकर रिपोट करे

करीब 20 मिनट बाद मेने एक बार फिर  फोन किया 

तारा - जी मै पहुच गया हु
विजय - आप किस बैंक मे गए है ?
तारा - आपने icici बैंक में पैसे जमा करने को कहा है तो कैंप की ब्रांच मे गया हु

विजय - कितने रूपये लेकर आये है ?
तारा - पुरे 15000 रूपये
विजय - अब एक अकाउंट नंबर नोट कीजिये
तारा- जी बताइए
विजय - 051601505812 जो M B इमरान खान के नाम पर है
तारा -जी ठीक है
और फोन काट दिया

करीब 20 मिनट बाद फिर मेने फोन किया
जी डाल दिए है
विजय - ठीक है
मेरे कुछ पूछने से पहले ही फोन काट दिया  
 
फिर 20  से 25  मिनट बाद फिर उनकी मिस्कोल आई मने फोन नहीं किया
कुछ देर बाद फिर फोन आया

विजय -आप झूठ बोल रहे है
तारा - जी क्यों ?
विजय -आपने पैसे नहीं डाले अभी तक
तारा - जी अभी वो बैंक का कम्पुटर सर्वर काम नहीं कर रहा है
विजय -तो कितनी देर  लगेगीं
तारा - बस , जैसे ही होता है मे आपको फोन करता हु और विजय ने फोन काट दिया

उसके बाद फिर काजल का फोन आया
आपने विजय से बात करे  ये कह कर फोन काट दिया
ये सब घटना क्रम को देखते हुए लगता है की दिल्ली पुलिस को कोई चिंता नहीं है दिल्ली की और दिल्ली के निवासियों  की / क्यों की अगर ये लोग  फर्जी मेसज भेज कर लोगो को पागल बना रहा है  दिल्ली पुलिस को सुचना दो. तो , सिर्फ ये कह कर काम चला लेती है की, " ऐसे नम्बरों के फ़ोनों को मत उठाया  कीजिये" दिल्ली मे अभी हल ही मे बम्ब विस्फोट हुए है और दिल्ली पुलिस  इस तरह लापरवाही कर रही है तो भला काम कैसे चलेगा ?

मैने इस सम्बन्ध इलाके के थाने में जाकर लिखित शिकायत दी. वहा शुरू में शिकायत लेने से ही मना कर दिया. फिर, कहा की "ऍफ़ आई आर नहीं कार सक तो हो.  आपके साथ कोई धोखा नहीं हुआ है"  कुछ जोर देने पर सारे स्टाफ ने मुझे चारो और से घेर लिया एक एक के बाद बहुत सारे सवाल क़र दिए.  फिर मुझे डराने की कोशिश की गई.  जिससे की मै शिकायत न करू.  पुलिस का ऐसा बरताव मुझे बड़ा आश्चर्य हुआआखिर में मुझे समझया की यह इसी शिकायते नहीं ली जाती है और साथ कह दिया की "इलाके में 20 हजार लोग है  कितनो को एसे मेसेज आये होगें तो क्या सारे लोगो की शिकायत सुनते रहेगें" एसे शब्दों की और इस तरह के जवाब की उम्मीद बिलकुल नहीं थी एक ने तो यह तक कह डाला की शाहदरा ( दिल्ली ) में नया पागल खाना खुल रहा है जाकर इलाज करवा.  जातिगत सवाल उठाये गए अपनी जाति की मीटिंग में जाकर ये सब बताना . सवाल भी कुछ इस तरह की जिसका कोई मतलब नहीं बनता है जैसे
१ शिकायत को टाइप करने का खर्चा क्यों किया ?
२ कितने रूपये लगे ? तेरे पास पैसा ज्यादा है क्या ?
३ क्या करेगां शिकायत करके ?
४ तेरे साथ तो कोई धोखा नहीं हुआ तो फिर क्यों क़र रहा है शिकायत ?
इस तरह के सवालों की उम्मीद दिल्ली पुलिस से नहीं थी
 मेरी इस शिकायत जो फर्जी मसेज और फोन के खिलाफ  की है उसपर आप क्या कार्रवाही करेगें ?
 
आपके जवाब का इंतजार रहेगा
मै आपसे सीधे तोर पर शिकायत करता हु की दिल्ली पुलिस लापरवाही बरत रही है इसपर आप क्या प्रतिक्रिया देगें ?
मेरे साथ हुए बुरे बतराव के लिए कोन जिम्मेदार है?



मै आपसे सीधे तोर पर शिकायत करता हु की दिल्ली पुलिस लापरवाही बरत रही है इसपर आप क्या प्रतिक्रिया देगें ?
 
मेरी इस शिकायत जो फर्जी मसेज और फोन के खिलाफ  की है उसपर आप क्या कार्रवाही करेगें ?
 
आपके जवाब का इंतजार रहेगा

शिकायत कर्ता

Tara chand meena
House -8 Gali -13 WEST SANT NAGAR BURARI DELHI -84 tarameena88@gmail.com
9899565683

3 comments:

tara said...

दोस्तों अभी भी लगातार एस तरह के मेसेज आ रहे है आपको मेसेज का उदहारण देता जो लगातार आ रहे है -TD-luck से मेसेज आता है
OWNER OF 9899565683 GOT 1000000 IN ICC CRIKCET POVERTY ALLEVIATION GRANT.FOR PAYMENT SEND EMAIL ON (icccricketaimsdept2011@hotmail.co.uk) TEL;00447014243156 इस तरह के मेसेज लगातार आ रहे है

tara said...

जोइंट CP का जो प्रति उत्तर आया
bk gupta via nic.in to jtcp-crime-dl, me

show details 7:43 AM (3 hours ago)


Dear Citizen,

Thanks for your E-mail. Your E-mail has been acknowledged by Commissioner of Police, Delhi and the same has been referred to the Joint Commissioner of Police/CRIME for further necessary action and your reference No.is 8938/E-mail dated 15/09/20111. You may contact him on telephone No. 23490223 and his e-mail ID is jtcp-crime-dl@nic.in.

jtcp-crime-dl@nic.in

YOGESH KUMAR SHEETAL said...

आप अभी के अभी इसे फेसबुक पे साझा कीजिये, मै भी ऐसी एक घटना का वर्णन कर के यही करता हूं.