Monday, February 7, 2011

जैसलमेर मे मरु मेला

मरू उत्सव शुरु होने से पहले अर्जुन सिंह भाटी ने जैसलमेर वासियों की खुशी दुगनी कर दी (लाइव शो अराउंड द वर्ल्ड विथ अर्जुन सिंह भाटी( के  100 एपिसोड पुरे कर लिए है  ये  कार्यक्रम  अमेरिक  अंग्रेजी  में रेडियो पर लाइव आता है
जैसलमेर मे मरु समारोह की धूम मची हुई है16  से 18 फरवरी को आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी व्यापक तौर पर की जा रही है मारवाड़ी छवि के साथ-साथ मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध है मरू मेले में उटो की प्रदर्शनी की जाती है राजस्थान के रेगिस्तान के जहाज ऊँट  के साथ मिलकर करतब दिखाए जाते है  यह पूनम सिंह स्टेडियम में किया जाता हैसबसे ज्यादा आकर्षक मुछो की प्रदर्शनी होती है यह मूंछ प्रतिस्पर्द्धा में विदेशी पर्यटक भी भाग लेते हैमारवाड़ी संस्कति का रूप पुरे मेले पर झलकता है मेले में देशी विदेशी पयर्टको को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग तरह के कार्यक्रम किये जाते है

 
 जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा(क्षेत्रफल) जिला है जैसलमेर  का नामकरण भाटी जैसल राजा के नाम पर रखा गया भारतीय इतिहास में ये अपनी कला व् संस्कति के लिए प्रसिद्ध है  भारत के पश्चिम भाग में है इसकी सीमा रेखा पाकिस्तान से मिलती है जैसलमेर में  रेत के टीले है इनको धौरे भी कहा जाता है धौरे सम के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। इसका कारण भी है  की यह रेत कुछ दुरी पर देखने पर पानी लगती है  सम के घर मिटटी के बने होते है  यह मिटटी भी सम से 60 और जैसलमेर शहर से करीब 150 कि मी  दूर से लाई जाती है  सम में घर  पर छत जंवासा  और आकड़ो के पत्तो से बनाई जाती है ये घर शंकुनमा होते है
संस्कति तो यह के कणकण में बसी हुई है  राजस्थान कि संस्कति एक तरह इसको ही मन जाता रहा है कालबेलिया और घुमर यह के स्थानीय नृत्य है नृत्य करते समय पहने जाने वाले वस्त्र आभूषण विशेष है ये अपने आप में ही संस्कति कि छवि को प्रदर्सित  करते  है नायिका के बालो में 2  से 3 के रंग बिरंगे चुटीले होते हैनायिका कि ओढ़नी ढेड पाट साथ  में 7 से  8 मीटर का लंहगा होता है। आभूषण के नाम पुरे रीर पर चांदी होती है



प्राचीन महलो कि कारीगरी देखने में लुभावनी है कारीगरों ने बहुत बारीकी से पत्थर पर नकाशी व् चित्रकारी के नमूने उखेरे है! ये चित्रकारी विदेशो तक प्रसिध्द है सोनार किला जैसलमेर के शहर में है या, ये  कहे कि किले के चारो तरफ शहर बसा हुआ है सोनार किला छोटी सी पहाड़ी पर बसा हुआ है किले से पूरा जैसलमेर सुंदर ढंग से बसाया हुआ शहर लगता है सोनार किले के ठीक सामने गडिसर झील है झील  किले के दरवाजा के सामने है पटवा हवेली दो अलग -अलग समय कि बने हुई है  लेकिन देखने से कोई जज (निर्णय) नहीं कर सकता किले और हवेली कि खास बात  बनाने में चुने और सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गयाइसमे  पीले पत्थर  चोकोर व् आयत में कटा कर जमाया गया है पीले होने के कारण यह सोनार किला कहा जाता है सूर्यउदय  के समय किले कि छटा देखते ही बनती है  किले के परकोट बहुत ही सुंदर दंग से पत्थरों को जोड़ा गया है
जैसलमेर पयर्टको के मायने में बहुत महत्वपूर्ण जिला है इसका मुख्य कारण यह कि संस्कति के साथ साथ वातावरण भी है 20 से 30 प्रतिशत लोग यह पयर्टक पर निर्भर रहते है  
गर्मी का मसम बहुत निराशा भरा होता है लेकिन और सभी मसम यह घुमने के अनुकूल है   सर्दियों में यहा नाम मात्र कि ठंढ पडती है! ठंढे परदेसो के विदेशी यह ठंढ में घुमने आते है  

आधुनिक बदलाव  के साथ साथ  जैसलमेर इतना नहीं बदला है यह शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ हाय भारतीय सेना का यहा जमावड़ा रहता है इसका मुख्य कारण पाकिस्तान से जुडी सीमा कि सुरक्षा करना सीमा पर सनिको के लिए शहर से सामान ले जाया जाता है ! यह के लोग आपने आप को सुरक्षित महसूस करते है  सुविधा के नाम पर यहा सेना का छोटा सा हवाई अडडा भी है  यातायात के लिए रेल व् बस भी है चिकित्सा के क्षेत्र में यह बहुत पिछड़ा हुआ है  
इसी स्थति में संस्कति के साथसाथ आधुनिकता व् शिक्षा को यहा के लिय बदव लाना होगा 
स्तिथि बेहतर हो सकेगी जैसलमेर को संचार कि सुविधा मिल चुकी है लेकिन फिर भी वह पिछड़ा हुआ है